Raja Bhaiya के बेटों की राजनीतिक पारी का आगाज,अक्षय प्रताप की मौजूदगी में जनसत्ता दल के बने सदस्यPunjabkesari TV
5 hours ago उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े चेहरे और हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दोनों बेटों ने सियासत में एंट्री कर ली है...कुंडा और प्रतापगढ़ की राजनीति में अब नया अध्याय जुड़ने वाला है...शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह ने आधिकारिक तौर पर जनसत्ता दल का दामन थाम लिया है...पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राम अचल वर्मा ने दोनों को जनसत्ता दल की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है....