Uttar Pradesh

UP News: पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, शहर से लेकर गांवों तक भरा बारिश का पानीPunjabkesari TV

2 days ago

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश ने आफत मचा दी है...पहले लोग मानसून के आने का इंतजार कर रहे थे और अब बारिश लोगों को डराने लगी है...बुधवार सुबह प्रदेश में बारिश से होने वाली तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं....बता दें कि बहराइच में थोड़ी सी बारिश ने दर्जनों जगह रैन हॉल कर दिया है...भले ही सरकार इस बंदे की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही हो बावजूद हालात दावों से बहुत हटकर है...दवा तो बेहतरीन व्यवस्था क्या किया जा रहा है...लेकिन यहां की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है...जरा सोचिए थोड़ी सी बारिश ने बांधे को खोखला कर दिया तो जब भीषण बारिश और बाढ़ के हालात होंगे तो यह बंधा कितना टिक पाएगा...अगर यह बांध टूटा और बाढ़ का पानी गांव में घुसा तो हजारों गांवों की लाखों लोगों की आबादी इससे प्रभावित होगी...बावजूद प्रशासन के कानो पर जू तक नहीं रेंग रही हैं...यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा बंधे की मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति का कार्य किया गया है...केवल दो चार ट्राली बालू डालकर बंधा मरम्मत दिखाया गया है...