Rae Bareli में फल-फूल रहा Raw alcohol का कारोबार, शराब पीने से रोकने पर कलयुगी बेटे ने की मां की MurderPunjabkesari TV
2 years ago ये तस्वीर रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के पूरे बैजू गांव का है...जहां, राजेश नाम के एक नशेड़ी कलयुगी बेटे पर मां की हत्या करने का आरोप लगा है...बताया जाता है कि शराब पीने से मना करने पर नशेड़ी बेटे ने अपनी मां को झगड़े के बीच जोरदार धक्का दे दिया...जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई...इस घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार है....वहीं, परिवार में अब मातम का माहौल है...परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है...