Uttar Pradesh

जेल में बंद Sapa के पूर्व विधायक Deep Narayan Yadav की 237 करोड़ की संपत्ति कुर्कPunjabkesari TV

2 years ago

यूपी में जैसे जैसे मौसम सर्द होता जा रहा है...राजनीति का पारा उसके विपरीत चढ़ता जा रहा है...कोई राजनीति कर बवाल काट रहा है तो कोई बवाल को लेकर कटाक्ष कर रहा है...ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है सपा नेताओं के साथ...जिनको ये नहीं पता की उन्हें अपराध की सजा मिल रही है या फिर वो राजनीति का शिकार हो रहे हैं...जी हां हम बात कर रहे हैं सपा के एक ऐसे नेता की जिनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं...