Delhi: Priyanka Gandhi ने MP पद की शपथ ली,Wayanad से सांसद चुनी गई है प्रियंका गांधीPunjabkesari TV
1 month ago #Shorts #delhi #priyankagandhi #vaynad #viralvideo
केरल के वायनाड से उपचुनाव जीत कर आईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थीं, तो उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद थीं। शपथ ग्रहण के बाद प्रियंका भी उन नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हो गईं, जिनके परिवार का एक न एक सदस्य संसद के किसी भी सदन का सदस्य है। इसके अलावा एक रोचक तथ्य यह भी है कि आज से संसद में बतौर सांसद तीनों सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगे। सोनिया राज्यसभा की सदस्य हैं, जबकि राहुल और प्रियंका लोकसभा की सदस्य हैं।