UP News: सांसद प्रिया सरोज की सगाई पर पिता ने दिया बयान, ‘पिछले एक साल से दोनों के बीच बातचीत’Punjabkesari TV
6 hours ago #rinkusingh #priyasaroj #mppriyasaroj #rinkusinghsagai
मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई को लेकर प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज का बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत में साफ किया है कि प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई नहीं हुई है। हालांकि शादी के लिए पहले स्तर की बातचीत हुई है। दोनों की रजामंदी को देखते हुए शादी तय होगी । सगाई की तारीख उन दिनों की व्यस्तता और रजामंदी को देखते हुए तय होगी।