प्रिंसिपल Yogendra Bahadur Singh हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV
3 weeks ago भदोही में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है...पुलिस ने इस
मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है... जिनमें से एक आरोपी अजय बहादुर सिंह का बेटा सौरभ सिंह है...सौरभ
ने अपने पिता की 27 वर्ष पुरानी हत्या का बदला लेने के लिए प्रिंसिपल की हत्या कराई थी...दरअसल यह पूरा मामला
नियुक्ति से जुड़ा हुआ है...बताया जा रहा है कि 27 साल पहले अजय बहादुर सिंह को नेशनल इंटर कॉलेज में शिक्षक के
पद पर चयनित किया गया था....लेकिन उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई...इसके बाद मैनेजमेंट ने योगेंद्र बहादुर सिंह को शिक्षक
के पद पर नियुक्त कर दिया था....इसके बाद अजय बहादुर सिंह की हत्या कर दी गई थी...फिर उसके बाद हत्या का
आरोप योगेंद्र बहादुर सिंह और उनके भाई पर लगा था...लेकिन दोनों न्यायालय से दोषमुक्त हो गए...हाल ही में योगेंद्र
बहादुर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल बनाए गए थे...जिससे सौरभ सिंह को लगा कि अगर उसके पिता जिंदा होते तो वे कॉलेज
के प्रिंसिपल होते....फिर सौरभ ने अपने साथी के साथ मिलकर शूटरों को प्रिंसिपल की हत्या की सुपारी दे दी...उसके बाद
21 अक्टूबर को शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी...पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सौरभ सिंह और कलीम को
गिरफ्तार किया है और घटना की रेकी में इस्तेमाल की गई सफारी वाहन भी बरामद की है....पुलिस ने बताया कि शूटरों
की पहचान हो गई है... और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा...