Paris Paralympics: Preeti Pal ने Paralympics में रचा इतिहास, ट्रैक इवेंट में India को दिलाया पहला मेडलPunjabkesari TV
4 months ago मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है...ये कहावत सटीक बैठती है देश की बेटी प्रीति पाल पर... प्रीति पाल ने 100 मीटर की एथलेटिक्स T35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर साबित कर दिया है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके हौसलों में उड़ान होती है...