शादी का झांसा देकर PRD जवान ने छात्रा से किया दुष्कर्म, खुद को बताया था यूपी पुलिस में दारोगाPunjabkesari TV
3 months ago कहते है कि पुलिस समाज की रक्षक होती है....लेकिन क्या होगा जब रक्षक ही भक्षक बन जाए...जी हां, ये हम नहीं बल्कि यूपी के चित्रकूट से आया ये मामला कहता है...जिसने एक बार फिर पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है...जहां चित्रकूट के विकास भवन में तैनात पी आर डी जवान पर झांसी की रहने एक वाली छात्रा ने शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एस पी से शिकायत कर जवान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.