UP: Prayagraj में आज भी Students का आंदोलन जारी,रातभर हुई नारेबाजी,खूब देखने को मिला हंगामाPunjabkesari TV
1 month ago #prayagraj #upnews #uppsc #studentprotest
यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन सोमवार से शुरू होने के बाद से अभी तक भी जारी है. बता दें कि सोमवार सुबह 10 बजे से प्रतियोगी छात्रों ने इस विरोध प्रदर्शन को शुरू किया था. प्रतियोगी छात्रों द्वारा पीसीएस प्री 2024 (PCS Exam) और आरओ/एआरओ 2023 प्री परीक्षा को लेकर विरोध किया जा रहा है और इसके लिए छात्रों की 2 मांगें हैं. हालांकि, इन मांगों को लेकर प्रशासन और आयोग के अफसरों के साथ बातचीत बेनतीजा रही है.