Tale wala mandir: इस शिव मंदिर में ताला बंद करने से खुल जाती है 'किस्मत',जाने कहा है स्थित ये मंदिरPunjabkesari TV
4 months ago भगवान शिव की आराधना का पवित्र सावन महीने की धूम है...ऐसे में शिवालयों में भारी भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है...इसी कड़ी में प्रयागराज के मुट्ठीगंज क्षेत्र में एक ऐसा अनोखा शिव जी का मंदिर है...जिसकी मान्यता चौकाने वाली है...इस मंदिर को लोग ताले वाला मंदिर कहते है...जिसका असली नाम नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर है...मंदिर की खास बात यह है की श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए मंदिर प्रांगण में ताला लगाते है और मनोकामना पूरी होने के बाद ताला खोलकर अपने साथ ले जाते है...पूरे मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में ताले लगे हुए है...बस श्रद्धालुओं को अपने ताले की पहचान करनी जरूरी होती है...इसलिए श्रद्धालु अपने ताले पर कोई निशान जरूर लगा देते है...मुख्य द्वार को छोड़कर जिस ओर भी आपकी नजर जाएगी हर तरफ आपको ताले ही ताले नजर आएंगे...बेहद सक्रिय गली से होकर श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है...लगभग 5 फीट गहराई में छोटे आकार वाले महादेव मंदिर की चर्चा पूरे जिले भर में होती है... सावन के पावन महीने में मंदिर की मान्यता और बढ़ जाती है ऐसे में हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के साथ साथ अपनी मुराद पूरी होने के लिए ताले भी साथ लेकर आते है...इसी कड़ी में जिले की रहने वाली श्रद्धालु प्रज्ञा चौबे भी ताला लेकर भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंची...श्रद्धालु प्रज्ञा का कहना है कि काफी लोगों से उन्होंने इस मंदिर के बारे में सुना था कि यहां दर्शन करने से साथ ही मुराद पूरी करने के लिए ताला लगाने से जल्द ही मनोकामना पूरी होती है...जिसकी वजह से वह यहां आई है....