Uttar Pradesh

Prayagraj Protest : Police Action से फूटा छात्रों का गुस्सा, बैरिकेड तोड़ आयोग पहुंचे StudentsPunjabkesari TV

1 month ago

प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के बाहर पीसीएस और आरओ-एआरओ का इग्जाम एक दिन, एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर अड़े स्टूडेंटस के प्रदर्शन ने उग्र रुप ले लिया है....आज यानी गुरुवार को प्रदर्शन के चौथे दिन, चार छात्रों को सादी वर्दी में आए पुलिस कर्मिय़ों द्वारा अनशन स्थल से बलपूर्वक उठाकर हिरासत में लेने की वजह से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है....जिसके बाद छात्रों ने आयोग की तरफ कूच किया है...इस दौरान आयोग की ओर जा रहे स्टूडेंट्स और पुलिसकर्मियों में झड़प देखने को मिली है....