UP: Mahashivratri के बाद भी कम नहीं हुआ Mahakumbh में भीड़, आज भी शहर में चारों तरफ लोगों का रेलाPunjabkesari TV
3 hours ago महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही अब प्रयागराज महाकुंभ का समापन हो गया है... 45 दिन चले इस आयोजन ने भीड़ को लेकर कई रिकॉर्ड बनाए... किसी ने कुछ रिकॉर्ड बनाया तो किसी ने कुछ.... लेकिन अब 45 दिन बाद एक जगह पर जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना वो था... 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाई.... जिसे पूरे दुनिया ने देखा.... लेकिन अब महाकुंभ खत्म हो गया...