Prayagraj में UP का बना 76th District, लोगों में खुशी की लहर |CM Yogi |.Punjabkesari TV
2 months ago महाकुंभ 2025 से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित कर दिया है....इसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा...इस नए जिले का गठन कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से मैनेज करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है...नए जनपद में 4 तहसील, 56 थाने और 67 गांव को शामिल किया गया है...साथ ही 2 आईएस , 1 आईपीएस और 3 एडीएम को कमान दिया गया है...ऐसे में आपको बता दे कि यूपी में अबतक कुल 75 जिले थे, लेकिन अब 76 जिले हों गए है...इस नए जनपद में मूलभूत कि वह सभी सुविधाएं होंगी जो एक जनपद में होती है...नए जनपद की घोषणा के बाद तीर्थ पुरोहित हो या स्थानीय जनता सभी इस फैसले से बेहद खुश है...