Magh Mela में संगम की रेती पर कठोर तपस्या शुरू, एक महीने तक चलेगा KalpwasPunjabkesari TV
1 year ago पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ त्रिवेणी के तट पर माघ मेले की शुरुआत गई है...;इस मौके पर त्रिवेणी संगम में साधु-संतों के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई...बता दें कि पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ ही संगम की रेती पर होने वाले एक महीने के कल्पवास की भी शुरुआत हो गई है...इस दौरान दूर दूर से यहां आकर श्रद्धालु सांसारिक मोह माया से मुक्त होकर पूरी निष्ठा के साथ कल्पवास करते हैं...