11 टन रंग से Prayagraj में बन रही विश्व की सबसे बड़ी Rangoli, वीडियो में देखें भव्य नजाराPunjabkesari TV
2 hours ago #PrayagrajBiggestRangoli #ShikhaSharmainPrayagraj#UPNews
प्रयागराज महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य बनाने के लिए पूरे शहर के कोने-कोने को सजाया और संवारा जा रहा है. वहीं, इंदौर से आईं मशहूर रंगोली कलाकार शिखा शर्मा ने 11 टन रंग से रंगोली बनाकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश देने की तैयारी में जुट गई हैं. यह 55 हजार वर्ग फीट के साथ विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनने जा रही है.