Uttar Pradesh

Pratapgarh: रात को मां के साथ सोए थे तीनों मासूम, सुबह दरवाजा तोड़कर घुसे लोग नजारा देखकर रह गए दंगPunjabkesari TV

10 hours ago

घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जान दे दी। घर के चार सदस्यों की मौत से परिवार और गांव में लोग गमगीन हो गए। तीनों बच्चे एक साथ पैदा हुए थे। उन सब की उम्र डेढ़ साल थी।कोतवाली देहात के भदोही गांव का यह मामला है। यहां का रहने वाला संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है। उसकी पत्नी 23 साल की राजेश्वरी उर्फ कोमल को उसके पति ने शराब के नशे में शुक्रवार की शाम मारा पीटा था। इसके बाद सब लोग खा पीकर सो गए।