Uttar Pradesh

दिन रात मेहनत कर कुम्हार बना रहे मिट्टी के दीयेPunjabkesari TV

2 hours ago

दीपों के पर्व दीपावली में महज कुछ दिन ही बचे हैं...इसलिए दीपावली पर धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों का चाक तेजी से चलने लगा है...उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद है...जिससे उनकी रोजी-रोटी बेहतर ढंग से चल सकेगी...दीपक बनाने में कुम्हारों का पूरा परिवार मिट्टी के दीपक बनाने में लगा है...जिले के अलग-अलग क्षेत्र में कुम्हार मिट्टी का सामान तैयार कर रहे है। कुम्हारों ने बताया कि मिट्टी के दीपक बनाने में मेहनत बहुत लगती है...हर रोज 100 से 200 दीपक बना रहे हैं...मिट्टी के बर्तन और दीए की खरीदारी में हर साल कमी से कुम्हार चिंतित हैं...इसके बाद भी कुम्हारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ेगी...