Uttar Pradesh

Lucknow में सपा तो Ballia में BJP के पोस्टर की चर्चा, By-Election से पहले बना पोस्टर माहौलPunjabkesari TV

2 months ago

लखनऊ से लेकर बलिया तक सत्ता पक्ष और विपक्ष में पोस्टर वॉर जारी है... खासतौर पर ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारा इन दिनों सियासत का मुद्दा बन चुका है...बता दें कि सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की फोटो के साथ लगाया गया एक पोस्टर फिर चर्चा में आ गया है... इस पोस्टर पर 2024 का जननायक, 2027 का महानायक खिला गया है साथ ही अखिलेश यादव की फोटो भी साथ में लगाई गई है... झांसी में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी फोटो के साथ लगवाया है...;