UP News: मेरठ पुलिस को कॉमेडियन सुनील पाल का इंतजार, किडनैपिंग मामले करेगी पूछताछPunjabkesari TV
1 month ago #sunilpal #sunilpalcomedian #meerutpolice #mumbaipolice #sunilpalkidnapping #kidnapping #yogiadityanath #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi #yogoadityanath #adityanath #adityanathyogi #cmup #upnews #crimenews #narendramodi #yogiadityanath #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi #yogoadityanath #adityanath #adityanathyogi #cmup #upnew
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में रोज कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है। बीते दिनों सुनील पाल की पत्नी मेरठ पुलिस से मुलाकात कर जरूरी बयान दिए। जिसके बाद मेरठ एसएसपी ने कहा कि मामले में कॉमेडियन सुनील पाल से भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि इससे पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें सुनील पाल की बातचीत किडनैपर से हो रही है। इस ऑडियो से प्रतीत होता है कि सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग की स्क्रिप्ट खुद लिखा था।