मेरठ में थप्पड़बाज की तलाश में जुटी पुलिस, पैदल लोगों पर करता है हमलाPunjabkesari TV
2 months ago यूं तो पुलिस अपराधियों को ढूंढने में जी जान से लगी रहती है और अपराधियों को पड़कर सलाखों के पीछे भेजती है...वो भी उन अपराधों के लिए जो कि अपराधियों द्वारा किए गए हैं....लेकिन मेरठ पुलिस आजकल एक ऐसे थप्पड़बाज़ शख्स की तलाश में जुटी हुई है....जोकि स्कूटी पर सवार होकर लोगों को थप्पड़ मार कर गिरा देता है...सुनकर आप भी चौंक रहे होंगे...लेकिन ये सच है...स्कूटी सवार के द्वारा लोगों को थप्पड़ मार कर नीचे गिराने की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है....जिस पर पुलिस इस थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है...