लूटकांड के आरोपियों से Police की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल, फरार आरोपी की तलाश जारीPunjabkesari TV
2 months ago उत्तर प्रदेश में बेलगाम घूम रहे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है....लेकिन इसके बावजूद अपराध की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं...बदमाश इस हद तक आगे बढ़ चुके हैं कि उन्हें न कानून का भय है और नहीं अपनी जान की परवाह...जी हां, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसकी वजह है...अपराधी वारदात को अंजाम तो दे ही रहे हैं....ऊपर से कानून के रखवालों पर भी गोलियां चलाने से नहीं कतरा रहे हैं....वहीं पुलिस अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है और गोलियों का जवाब गोलियों से दे रही है....इसी कड़ी में पुलिस ने एक बार फिर कौशांबी में बदमाशों की गोलियों का जवाब गोलियों से दिया है...जिसमें लूट के मामले में फरार चल रहा एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है.....