UP News: अलीगढ़ जामा मस्जिद के स्थान पर शिव मंदिर का दावा, 15 फरवरी को कोर्ट करेगी सुनवाईPunjabkesari TV
19 hours ago अलीगढ़ की जामा मस्जिद का मामला भी कोर्ट पहुंच गया है। अलीगढ़ के RTI एक्टिविस्ट केशवदेव गौतम ने अलीगढ़ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जामा मस्जिद को हिंदू किला बता कर याचिका दायर की है और याचिका में दावा किया गया कि जामा मस्जिद के पास ओम का निशान मौजूद है, साथ ही याचिका में दावा किया गया है कि अलीगढ़ की जामा मस्जिद असल में हिंदुओं का बाला ए किला है। कोर्ट 15 फरवरी को मामले में सुनवाई करेगी।