Muradabad Penter: पड़ोसी महिला ने कहा- मुंह क्यूं छिपा रहाPunjabkesari TV
1 year ago अविनाश सिंह पेंटर का काम करते थे...अविनाश की पत्नी ने पड़ोसी महिला के खिलाफ पति को आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी है...उन्होंने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाली महिला काफी लंबे समय से मेरे पति को परेशान कर रही थी...जनवरी में भी मेरे पति पर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर महिला ने अविनाश को जेल भेज दिया था...