UPPSC की साख पर सवाल… PCS-J में चयन पर बवाल ?। Allahabad High Court।Punjabkesari TV
6 months ago पेपर लीक मामले को लेकर देश में घमासान मचा है...; ऐसे में अब एक और बड़ी परीक्षा में गड़बड़ी होने का प्रकरण सामने आया है...; यह मामला यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ा है...; जो PCS-J परीक्षा की कॉपी बदला जाना और रिश्वत लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने का सनसनीखेज मामला है...; आयोग ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में हलफनामा देकर परीक्षा में धांधली की बात कबूली है...; जिससे आयोग साख पर सवाल खड़े हो गए हैं...; और चयन पर बवाल है...;