Uttar Pradesh

पत्नी ने ड्राइवर पति के आंखों में उड़ेल दी मिर्च, सवारियों की जान सांसत में आई ।Viral VideoPunjabkesari TV

22 hours ago

तस्वीरों में दिख रहा यह नजारा महराजगंज का है...जहां बस को रोककर बस चालक की पत्नी ने न आव देखा न ताव देखा और मिर्च पाउडर अपने पति के आंखों में उड़ेल दिया....जिसके बाद बस चालक अपनी आंखों को पकड़कर दर्द से कराहते हुए जमीन पर तक लेट गया....सांप की तरह रेंगने लग गया.....इस पूरे घटना क्रम को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर दिया...जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है....