UttarPradesh: बिश्नोई के गुर्गे का फर्जी पते पर तैयार हुआ पासपोर्ट,लापरवाही करने वाला सिपाही सस्पेंडPunjabkesari TV
2 months ago उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश भर में तैनात पुलिसकर्मियों को बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर सजगता से काम करने की हिदायत दे चुकी है....लेकिन फिर भी पुलिस के कर्मचारी आए दिन अपनी किसी न किसी कारगुजारी के चलते विभाग की फजीहत कराने में लगे हुए हैं....हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसकी वजह है....मेऱठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है.... जहां मेरठ पुलिस के एक सिपाही ने लॉरेंस बिश्नोई के वांछित चल रहे गुर्गे के पासपोर्ट का ही वेरीफिकेशन फ़र्ज़ी पते पर कर दिया है....