Prayagraj: हाथी, घोड़े और शाही रथों पर दिखे नागा साधु, Niranjani Akhara के संतों का दिखा भव्य नजाराPunjabkesari TV
2 days ago ये भव्य नजारा है प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ से पहले की... जहां, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संतों ने शनिवार को शाही अंदाज में छावनी प्रवेश किया.. मठ बाघंबरी गद्दी से निकली छावनी यात्रा गंगा के किनारे दारागंज, नागवासुकि, गंगा चौराहा, दशाश्वमेध घाट, काली मार्ग से होते हुए त्रिवेणी मार्ग पर पहुंचा.. यहां से गंगा पर बने पांटून पुल के रास्ते अखाड़े में प्रवेश किया...इस दौरान छावनी प्रवेश में संतों के विविध रूप देखने को मिला...
ये भव्य नजारा है प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ से पहले की... जहां, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संतों ने शनिवार को शाही अंदाज में छावनी प्रवेश किया.. मठ बाघंबरी गद्दी से निकली छावनी यात्रा गंगा के किनारे दारागंज, नागवासुकि, गंगा चौराहा, दशाश्वमेध घाट, काली मार्ग से होते हुए त्रिवेणी मार्ग पर पहुंचा.. यहां से गंगा पर बने पांटून पुल के रास्ते अखाड़े में प्रवेश किया...इस दौरान छावनी प्रवेश में संतों के विविध रूप देखने को मिला...