UP News: धरना खत्म कर ठगी महसूस कर रहीं हैं SP MLA पल्लवी पटेल, सत्र के दूसरे दिन भी नहीं मिला बोलने का मौकाPunjabkesari TV
1 month ago UP News: धरना खत्म कर ठगी महसूस कर रहीं हैं SP MLA पल्लवी पटेल, सत्र के दूसरे दिन भी नहीं मिला बोलने का मौका
#pallavipatel #spmla #akhileshyadav #upvidhansabha #vidhansabhasession #upwintersession #wintersession #lucknow #lucknownews #cmyogionsession #mataprasadpandey #yogiadityanath #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi #yogoadityanath #adityanath #adityanathyogi #cmup #upnews
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लेकिन सपा विधायक पल्लवी पटेल ने योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पल्लवी पटेल भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सदन में बोलना चाहती है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। सत्र के पहले दिन उन्होंने इस मुद्दे पर धरना भी दिया था जिसके बाद आश्वासन मिला कि बोलने का मौका मिलेगा लेकिन दूसरे दिन भी बोलने का मौका नहीं दिया गया।