मैं ही PDA हूं, मेरे वजूद में धोखा नहीं.. Akhilesh Yadav की तंज पर Pallavi Patel का पलटवारPunjabkesari TV
9 months ago #PallaviPatel #AkhileshYadav #PDA #SamajwadiParty #RajyaSabhaChunav
पल्लवी पटेल ने सपा उम्मीदवार को वोट देने के बाद बड़ी ही मजबूती से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं ही पीडीए हूं। उन्होंने कहा कि मेरे वजूद में धोखा नहीं है। मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मैंने पीडीए को वोट किया है।