'मैं मस्जिद को बचाने के लिए हजार बार मरने को तैयार हूं', Owaisi on Sambhal MosquePunjabkesari TV
1 month ago #sambhal #owaisi #sambhalmosque
sambhal में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए विवाद के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है। AIMIM नेता Owaisi ने कहा कि मैं मस्जिद को बचाने के लिए एक नहीं हजार बार मरने को तैयार हूं। मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मस्जिद मामले पर ओवैसी ने भड़काया, मैंने किसी को नहीं भड़काया। पहले मस्जिद में जाने की इजाजत कोर्ट से मांगते हैं, फिर इजाजत सर्वे की मिल जाती है।