‘अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा’, थूक जिहाद को लेकर Om Prakash Rajbhar का बयानPunjabkesari TV
2 months ago #BalliaNews #OPRajbhar #SpitJihad #UttarPradeshNews
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने थूक जिहाद पर कहा कि अगर कोई गलत कर रहा है तो उसके लिए कानून बनना चाहिए अगर कोई नई चीजें आ रही है जैसे कि कोई नया रोग आ रहा है तो नई दवाएं आ रही है। कोई नई बीमारी आ रही है कोई पैदा कर रहा है समाज में तो उसके लिए नये व्यवस्था की जरूरत है।