Uttar Pradesh

Ayodhya: रामभक्त दीपोत्सव में ऑनलाइन हो सकेंगे शामिल, भक्तों के लिए 1100 और 2100 रुपए का पैकेज तयPunjabkesari TV

3 months ago

Ayodhya: रामभक्त दीपोत्सव में ऑनलाइन हो सकेंगे शामिल, भक्तों के लिए 1100 और 2100 रुपए का पैकेज तय

 

ayodhya #uttarpradesh

अब विश्व के किसी भी कोने से राम भक्त दीपोत्सव (Deepotsav) में शामिल हो सकते हैं, प्राधिकरण के माध्यम से दो पैकेज शुरू किया गया है,एक 1100 रुपये का है, जिसमें संबंधित भक्त की ओर से 11 दिए प्रज्वलित किए जाएंगे और इसी प्रकार दूसरा पैकेज 2100 रुपये का है,जिसके अंतर्गत 21 दीपक जलाए जाएंगे.