Uttar Pradesh

Ballia में मिला कच्चे तेल का भंडार,कुआं खोदने में जुटी ONGC, ग्रामीण काफी खुशPunjabkesari TV

3 days ago

बलिया के सगरपाली क्षेत्र में गंगा बेसिन में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है...;जिसके लिए ओ एन जी सी ने खुदाई भी शुरू कर दी है...;ओ एन जी सी ने खुदाई के लिए सागरपाली क्षेत्र के वैना गांव में स्वतंत्रता सेनानी शेरे बलिया चित्तू पांडे के परिजनों से जमीन भी अधिग्रहण कर लिया है...;.वहीं चित्तू पांडे के प्रपौत्र का कहना है कि ओ एन जी सी करीब छः महीने पहले आयी थी और बताया था कि आप के क्षेत्र में कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस मिलने की संभावना है...;जिसकी खुदाई के लिए जमीन चाहिए तो उसने हम लोगों के साथ तीन साल के लिए 12 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया और हर साल दस लाख देने को कहा... जिसका पहले साल का भुगतान भी कर दिया है...;इस जमीन पर करीब तीन हजार मीटर गहराई में खुदाई होगी...;..