Uttar Pradesh

Maulana Nomani और Chandrashekhar Azad की मुलाकात, क्या बदलेगा यूपी का सियासी मिज़ाज ?Punjabkesari TV

6 months ago

आम चुनाव में नगीना की जीत से उत्साहित चंद्रशेखर आजाद अब यूपी के उपचुनाव की तैयारी में जुट गए हैं...; इसके लिए उन्होंने अपनी सक्रियता को सूबे में बढ़ा दिया है...; आजाद का प्रयास है कि उपचुनाव के मैदान में बसपा के नहीं होने पर अपने दलित समाज के बीच मजबूत पकड़ प्रदेश में बनाई जाए...; इसके लिए वो दलित-मुस्लिम के साथ ही सर्वसमाज की बात भी करते नजर आ रहे हैं...; अयोध्या दौरे के बाद लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु से चंद्रशेखर ने मुलाकात की है...; जो इस बात का संकेत दे रही है कि आजाद समाज पार्टी उपचुनाव में ताल ठोकने जा रही है...;