Uttar Pradesh

Noida: Yamuna Authority पर धरने पर बैठे हुए Farmers Delhi कूच को तैयार, बोले- होगी आर-पार की लड़ाईPunjabkesari TV

2 months ago

#noida #farmerprotest #yamuna #delhinoidaborder

 

ग्रेटर नोएडा में किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी शुरू कर दी है ।यमुना प्राधिकरण पर धरने पर बैठे हुए किसान दिल्ली कूच करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 10 से ज़्यादा किसान संगठन इसमें शामिल है । यह सभी लोग 11:00 बजे महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा होंगे और उसके बाद दिल्ली के लिए कुछ करेंगे। इस दौरान यमुना प्राधिकरण पर बैठे हुए किसानों से बातचीत की, जिन्होंने कहा कि हमारी बात को कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है, इस बार आर पार की लड़ाई होगी और संसद का घेराव करेंगे। किसानों का सबसे बड़ा मुद्दा 10% प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा की मांग है। यमुना प्राधिकरण पर बैठे हुए किसानों ने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को तैयार कर लिया है और वह कूच के लिए तैयार है.....