Uttar Pradesh

Atul Subhash: पकड़ी गई पत्नी Nikita Singhaniya, सास-साला भी अरेस्ट, Atul Subhash Case में बड़ा एक्शनPunjabkesari TV

2 hours ago

अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा एक्शन हुआ है. अतुल सुभाष की फरार पत्नी निकिता अब पुलिस की पकड़ में आ चुकी है. पुलिस ने निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया है. वहीं, अतुल के साले और सास को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. अब आरोपी नंबर चार यानी निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील केवल फरार हैं. निकिता गुरुग्राम में ही छिपी थी.