मदरसा टीचर के घर पर NIA की छापेमारी, भीड़ ने NIA- ATS की टीम को घेराPunjabkesari TV
2 months ago #niaraidjhansi #niaraid #jhanshi
NIA की टीम को झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम कॉलोनी में रहने वाले मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद को लेकर इनपुटस मिले थे कि मुफ्ती खालिद को विदेश से पैसे दिए जा रहे हैं...जिसके बाद मदरसा टीचर के रात ढ़ाई बजे NIA की टीम ने छापेमारी की है....उनके साथ यूपी ATS की टीम भी मौजूद है....बता दें, पिछले 9 घंटों से दीनी तालीम देने वाले मदरसा टीचर से विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ जारी है