Sambhal में नेजा मेले पर बढ़ा विवाद, झंडे वाली जगह को कराया गया बंद, ASP ने कहा...Punjabkesari TV
5 hours ago संभल...वही संभल जो विवादों के एपिक सेंटर में है...जहां से आए दिन कोई न कोई नया विवाद सामने आ रहा है....विवादों की कड़ी में फिर से एक ओर मामला गर्माता जा रहा है...वो है होली के बाद लगने वाला नेजा मेला...जिसके आयोजन को लेकर बीते दिन सोमवार को संभल के ASP श्रीश्चंद्र सख्त दिखाई दिए थे...और, उन्होंने गलत परंपरा का हवाला देते हुए नेजा मेले के आयोजन को इजाजत नहीं दी थी...और बिना मंजूरी के आयोजन करने वालों पर कार्रवाई की बात कही थी....वहीं, आज यानी मंगलवार को प्रशासन नेजा मेले को लेकर मुस्तैद नजर आया...और, महमूद गजनवी के भांजे और सेनापति अब्दुल सालार गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले को लेकर फ्लैग मार्च किया...साथ ही, जिस जगह मेले का झंडा लगाया जाता है, वहां के गड्डे को सीमेंट से भर बंद करवा दिया....