Uttar Pradesh

NEET paper leak में नया खुलासा, UP सिपाही भर्ती घोटाले के Mastermind Ravi Atri का नाम आया सामनेPunjabkesari TV

7 months ago

 NEET paper leak में नया खुलासा, UP सिपाही भर्ती घोटाले के Mastermind Ravi Atri का नाम आया सामने NEET paper leak में नया खुलासा, UP सिपाही भर्ती घोटाले के Mastermind Ravi Atri का नाम आया सामनेनीट पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जेई सिकंदर, संजीव मुखिया के बाद अब इस धांधली में रवि अत्री का नाम भी सामने आ रहा है और ये नाम है नोएडा के रहने वाले रवि अत्री का...जी हां, वही रवि अत्री जिसने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया था। जिसे यूपी एसटीएफ ने 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।