Sansad Bhawan: नवनिर्मित संसद भवन के लोकार्पण की तारीख़ क्यों है इतनी ख़ासPunjabkesari TV
1 year ago नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीख अब करीब आ गई है। देश के नए प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। ओम बिड़ला ने इस बात की जानकारी दी है। पहले बताया जा रहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन 26 मई को हो सकता है। इसके पीछे एक खास वजह भी है। नए संसद को बनाने में करीब 970 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। त्रिकोणीय संसद भवन के निर्माण की शुरुआत साल 2021 के जनवरी में हुआ था। हालांकि 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास किया था। नए संसद भवन में भारतीय कला और परंपराओं की झलकियां देखने को मिलेंगी।