Uttar Pradesh

UP: NIA ने जुटाए लोगों की भर्ती के पुख्ता सबूत… Purvanchal को दहलाने की थी नक्सली साजिश?Punjabkesari TV

4 months ago

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सली संतोष वर्मा उर्फ मंतोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी.. संतोष की प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) में अहम भूमिका मिली है.. NIA ने संतोष के खिलाफ मिले पुख्ता सबूतों के साथ लखनऊ की विशेष कोर्ट में अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल किया है.. एटीएस की वाराणसी यूनिट ने साल 2023 में महिला समेत 5 नक्सली पकड़े थे.. जो पूर्वांचल में संगठन विस्तार के लिए एडहाक कमेटी बनाकर पुरुष और महिलाओं की भर्ती के काम को अंजाम दे रहे थे.. केंद्रीय कमेटी के प्रमुख नेता प्रमोद मिश्रा ने बलिया के संतोष वर्मा उर्फ मंतोष को संगठन में सचिव बनाकर भर्ती का यह काम सौंपा था.. जिसके जरिए पूर्वांचल को दहलाने की बड़ी साजिश रची जा रही थी..    

NEXT VIDEOS