Uttar Pradesh

‘BJP को करें वोट...नहीं तो होगा वोट खराब’, SP विधायक के बेटे का Whatsapp Chat वायरलPunjabkesari TV

7 months ago

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना हैं..ऐसे में दूसरे चरण के रण को जीतने के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने ताकत झोंक रखी हैं...लेकिन इन सबके बीच मतदान से ठीक पहले यूपी में एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज ने समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं...दरअसल, मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट  पर इंडिया गठबंधन की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को खुद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वोट न डालने की मुहिम छेड़ दी हैं...हालांकि ये मुहिम खुले तौर पर नहीं छेड़ी गई..लेकिन इस व्हाट्सएप मैसेज ने समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया हैं...