Uttar Pradesh

ये कैसी ममता ?:मरने के लिए बच्चे को मिट्टी में दबाकर भागी मां, कुदरत ने रखा जिंदा, लोगों ने बचाई जानPunjabkesari TV

1 month ago

 #sambhal #upnews #viralvideo #trendingnews

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां बेरहम मां ने नवजात को 9 महीने कोख में तो रखा. लेकिन जब उसे पैदा किया तो कूड़े और मिट्टी के ढेर में छोड़कर ली गई. बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल संभल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने नवजात के स्वास्थ्य की जांच की. फिलहाल बच्चा स्वस्थ है, उसे अभी अस्पताल में ही रखा गया है. उधर, पुलिस अब इस मासूम की मां की तलाश में जुट गई है.

 

NEXT VIDEOS