न्ययायिक आयोग के सामने पेश हुआ ‘Narayan Sakar Hari’, भाजपा विधायक की गाड़ी में पहुंचा Bhole BabaPunjabkesari TV
3 months ago हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के दौरान 121 लोगों के मौत के मामले में सूरज पाल सिंह उर्फ बाबा नारायण साकार हरि को बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित सचिवालय में न्यायिक आयोग के सामने पेश किया गया... इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था...अपने भक्तों के बीच भोले बाबा के नाम से प्रसिद्घ नारायण हरि भाजपा की झंडा लगी सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी से न्यायिक आयोग पहुंचा... गाड़ी विधायक बाबूराम पासवान की बताई जा रही है...जो कि दारुलशफा विधायक निवास के 17 ए पर पंजीकृत है...बाबा के वकील एपी सिंह ने बताया कि आज न्यायिक आयोग के सामने बयान दर्ज कराने के लिए बाबा को पेश होना था वो आए हैं...