धर्म से मुस्लिम, सरनेम दुबे, पुराने धर्म से नाता जोड़ रहे है इस गांव के मुसलमानPunjabkesari TV
1 month ago यूपी के जौनपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग अचानक अपने नाम के साथ दुबे टाइटल लगाने की वजह से सुर्खियों में हैं...जी हां, केराकत तहसील में आने वाले डेहरी गांव के बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्होंने इस्लाम तो नहीं छोड़ा....लेकिन, अपने नाम के पीछे ब्राह्मण जाति के सरनेम को लगा लिया है...बताया जा रहा है कि गांव के करीब 25 परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने नाम के साथ लगने वाले खान, शेख, अंसारी या अहमद टाइटल के बाद दुबे लिखना शुरू कर दिया है.....हालांकि ऐसा परिवार के सभी सदस्यों ने नहीं किया बल्कि परिवार के मुखियाओं द्वारा किया गया है....