Sambhal : जुमे की नमाज के समय को लेकर विवाद !, जामा मस्जिद के सदर का प्रशासन की टाइमिंग मानने से इंकारPunjabkesari TV
3 hours ago यूपी का संभल...और संभल को लेकर विवाद, ये दस्तूर सा बन गया है....हर रोज किसी न किसी बात को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो रहा है....अब ताजा विवाद जो उठा है...वो उठा है होली के दिन ही पड़ने वाली नमाज को लेकर....दरअसल, होली के दिन ही नमाज पड़ने पर प्रशासन ने जुमे की नमाज की टाइमिंग में बदवाल किया था...नमाज के समय को दोपहर ढाई बजे कर दिया था...जिसको अब जामा मस्जिद के सदर ने मानने से इंकार कर दिया है...वहीं, शांति समिति के बैठक पर सवाल खड़े करते हुए कहा है...जुमे की नमाज की टाइमिंग का सिर्फ वे एलान करेंगे...जामा मस्जिद की कमेटी ही जुमे की नमाज का ऐलान कर सकती है...