Loksabha Election 2024: एक नजर नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर ।। Nagina Sc Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
9 months ago उत्तर प्रदेश की नई लोकसभा सीटों में से एक नगीना सुरक्षित सीट है... ये सीट नए परिसीमन के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आई थी... साल 2009 में इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ... इससे पहले नगीना लोकसभा क्षेत्र बिजनौर का हिस्सा था... यह लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है... यहां लगभग 25 फीसदी एससी वोटर हैं... और 50 फीसदी के आसपास मुस्लिम मतदाता हैं... इस लिहाज से ये सीट काफी अहम हो जाती है... साल 2009 में पहली बार जब इस सीट पर चुनाव हुआ तब समाजवादी पार्टी के यशवीर सिंह धोबी ने जीत हासिल की... लेकिन साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में यशवीर सिंह बीजेपी के यशवंत सिंह से यहां हार गए थे... पिछले चुनाव में इस सीट पर बीएसपी के गिरीश चंद्र जाटव ने जीत दर्ज की थी...