Uttar Pradesh

Dharmendra Yadav के समाने सपा के कार्यक्रम में बवाल, आपस में भिड़े नेता तो आई हाथापाई की नौबत!Punjabkesari TV

4 months ago

‘मैं मुस्लिम हूं इसलिए बोलने नहीं दिया’, ये कहना है उस पार्टी के विधायक का जिसकी पार्टी हर वक्त अल्पसंख्यकों का राम अलापती है...और कहती है हम पीडीए के साथ हैं...जी हां, हम बात कर रहे हैं सपा की जिसने लोकसभा चुनाव में बकायदा PDA के दम पर चुनाव लड़ा.. और अल्पसंख्यकों को तवज्जो भी दी... हालांकि अब अखिलेश यादव की पार्टी सपा भले PDA का रट्टा मार रही है, लेकिन एक अल्पसंख्यक विधायक के साथ हुए गलत सुलूक ने समाजवादी पार्टी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है...