Uttar Pradesh

Kanpur में नाबालिग की कुकर्म के बाद हत्या, आरोपी बोला- रमजान में बीवी संबंध नहीं बनाती इसलिए...Punjabkesari TV

1 day ago

बता दें, ये जो मामला है, कानपुर के बिल्हौर कोतवाली के मकनपुर गांव का है....जहां, जिम के लिए निकला नाबालिग हमेशा के लिए गुम हो गया...क्योंकि उसके साथ आरोपियों ने वीभत्स वारदात को अंजाम दिया...जानकारी के मुताबिक, मृतक किशोर को पहले से जानने वाले आरोपियों ने पत्नी और गर्लफ्रेंड द्वारा रमजान के दौरान शारिरीक संबंध न बनाने पर प्लानिंग के तहत नाबालिग को कॉलगर्ल से मिलवाने और फिल्मी स्टाइल में रिलेशन बनाने के बहाने बहला फुसलाया...उसे खंडहर ले गए...और फिर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे....रस्सी से बांधने के बाद उसके साथ कुकर्म किया....फिर फंसने की डर से नाबालिग की गला कसकर हत्या कर दी और उसका शव कुएं में फेंक दिया...और फिर घटना को सिर्फ अपहरण का दिखाने के लिए परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की...इसके बाद परिजनों ने सारी जानकारी पुलिस को दी....